टेक्नोलॉजी के इस युग में हर काम के लिए एक अलग ऐप मौजूद है। आज के समय में ऐप्स से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जो कि तेज और आसान हैं। अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन या आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन ऐप्स को डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इस युग में हर काम के लिए एक अलग ऐप मौजूद है। आज ऐप के जरिए भी पैसे कमाने के ऑप्शन खोजे जा सकते हैं। आज के समय में ऐप्स से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जो कि तेज और आसान हैं। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन ऐप्स को डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम आपको 2022 के लिए कुछ बेहतरीन पैसे कमाने वाली ऐप्स के बारे में बता रहे हैं। इस ऐप के लिए आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन चाहिए। उसके बाद आप इन ऐप्स से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। कमाई के ये जरिए रेफरल प्रोग्राम, कैशबैक रिवॉर्ड, रिव्यू, टाई-अप हो सकते हैं।
इन पैसे कमाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। यह आपके लिए ज्यादा समय की खपत करने वाला हो सकता है और साथ ही इसके जरिए आप अपने घर चलाने के लिए काम नहीं कर सकते हैं। वहीं, पैसे कमाने वाले ऐप्स साइड से पैसा कमाने के लिए सही ऑप्शन हैं। इनमें यूजर्स के हिसाब से काम करने की अनुमति मिलती है और यह सेफ भी है। इसके साथ ही आप यह चयन कर सकते हैं कि आपको ऐप के साथ कब काम करना है और आपको कितना पैसा कमाना है। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन पैसे कमाने वाली ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं।
Roz Dhan
आपको बता दें कि Roz Dhan बीते साल की भारत में सबसे अच्छी पैसा कमाने वाले ऐप बनी है। Roz Dhan एक एंटरटेनमेंट ऐप है। इस ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में यूजर्स को पैसा कमाने के कई ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि फ्रैंड्स इनवाइट करना, प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना, न्यूज देखना, लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करना, निर्धारित ऐप डाउनलोड करना, गेम खेलना, सर्वे में हिस्सा लेना आदि। इस प्रकार के आसान कार्यों के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं।
RozDhan से पैसे कैसे कमाए
जैसे की मैंने पहले ही बताया है की RojDhan एक video sharing App हैं, वहीँ ये users को इसके साथ साथ पैसे कमाने का भी मौका प्रदान करता है. जो की points (Gold Coins) के रूप में होते हैं और बाद में उन्हें redeem भी किया जा सकता है पैसों में, और अपने PayTm Wallet या UPI से withdraw भी किया जा सकता है.
Roz Dhan App में मुख्य रूप से दो तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है.
1. Video Content बनाकर, उन्हें share कर.
2. Refer & Earn से.
अगर आपको किसी topic में अच्छा खासा ज्ञान है और आप चाहते हैं की आप सभी लोगों तक उन्हें पहुंचा सके तब ये आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है. क्यूंकि आप अपने videos को monetize कर सकते हैं. जैसे जैसे views बढ़ते जायेंगे वैसे वैसे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके हैं.
RozDhan App को Dowload कैसे करें?
यहाँ पर हम जानेंगे की Rozdhan App को कैसे Download करें.
१. इस App को आप Google Play Store से आसानी से download कर सकते हैं. यदि वहां खोजने में दिक्कत हो तब आप direct download भी कर सकते हैं यहाँ से.
2. जैसे ही आप App को download और install कर लेंगे, उसके बाद जैसे ही आप app को open करते हैं. वहीँ आपको Rs.25/- के साथ साथ अपना mobile number enter करने के लिए कहेगा. आप अपना mobile number, facebook या twitter की मदद से अपना account create कर सकते हैं.
3. एक बार आप account setup कर देते हैं, आपके account पर Rs.25/- credit हो जाते हैं.
4. अब आपको Income Option पर जाना होगा, वहां पर आपको Earn More का option मिलता है. यहाँ पर आपको click करना होगा.
5. यहाँ पर आपको Add invitation Code का option मिलेगा, वहां पर click का आपको Code Add करना होगा.
6. जैसे ही आप code add करेंगे तब आपके account में और Rs.25/- add हो जायेंगे. इससे आपका account का final balance Rs.50/- हो जायेगा. यदि आप इस Download Now को add नहीं करेंगे तब आपको इस Rs.25/- से दूर होना होगा. वैसे कौन भला ऐसे करना चाहेगा. इसलिए इस invitation code का इस्तमाल करें.
7. अगर आप App को किसी दुसरे के साथ share करते हैं, तब ऐसे में आपको 1250 coins मिलते हैं. वहीँ 250 coins का मतलब होता है Rs.1/- बाकि आप हिसाब कर सकते हैं.
8. जब आपके Rozdhan App में total 200 से ज्यादा रूपए बन जाते हैं तब आप उस पैसे को अपने PayTm wallet में transfer करा सकते हैं. इससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं.
अगर आप सच में video बनाने के शौकीन हैं तब आप इसमें video बनाकर और उसे upload कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं साथ में अपने लिए followers भी बना सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
मुझे तो यह app बहुत ही genuine लगा. साथ में इससे अच्छा पैसा कमाने की potential भी है. लेकिन ध्यान दें की RozDhan App एक permanent solution नहीं है पैसे कमाने के लेकिन यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है extra पैसे कमाने के लिए. यदि आप video बनाने के लिए पसदं करते हैं तब आप इससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं.
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Rozdhan App क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को RozDhan से पैसे कैसे कमाए के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
PhonePe
भारत में पैसे कमाने वाली ऐप्स की बात होगी तो PhonePe का नाम जरूर लिया जाएगा। वैसे तो यूपीआई-बेस्ड पेमेंट ऐप से कोई भी पेमेंट करते हुए रिवार्ड्ज प्राप्त कर सकता है। PhonePe में यूजर्स कैश प्राइज, कूपन, डिस्काउंट और काफी कुछ पा सकते हैं। इसमें रेफरल से कमाया हुआ पैसा डायरेक्ट यूजर्स के बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है। यही खूबी इसको भारत में पैसा कमाने के मामले में सबसे अच्छा बनाती है।
Loco
अगर आप गेमर हैं तो Loco ऐप के जरिए गेमिंग से पैसा कमा सकते हैं। Loco में यूजर्स को गेमिंग वीडियो देखने के साथ-साथ मल्टीप्लेयर गेम्स में हिस्सा लेने के लिए पैसा मिलता है। बुल बैश, लूडो, पूल, कैरम आदि जैसे टॉप गेम के जरिए पैसा कमा सकते हैं। यूजर्स सिंगल-प्लेयर गेम भी खेल सकते हैं और साथ में Loco पर पैसा कमा सकते हैं।
mCent
भारत में mCent पैसा कमाने के लिए एक लोकप्रिय ऐप है। यहां पर काम काफी आसान है। यूजर्स को पैसा कमाने के लिए सिर्फ ऐप्स और वीडियो को रेफर करना होगा। रिवार्ड्ज और कैश आपके Paytm वॉलेट में भेजे जाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स ई-कॉमर्स रिटेलर्स के साथ शॉपिंग के लिए कूपन और कोड जैसे कई अन्य रिवार्ड्ज भी पा सकते हैं।
Meesho
Meesho एक अच्छी पैसा कमाने वाली ऐप है, जिसने हाल के दिनों में लोकप्रियता हासिल की है। Meesho भारत में एक टॉप रीसेलिंग प्लेटफॉर्म है जो लोगों को अपना बिजनेस शुरू करते समय फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है। इस ऐप को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों से ही डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Now
Wonk
Wonk भारत में सबसे अच्छा पैसा कमाने वाली ऐप है। Wonk में यूजर्स ऑनलाइन टीचिंग और ट्यूशन करके पैसा कमा सकते हैं। Wonk टीम आपको एक टीचर के तौर पर सर्टिफाइड करेगा, जिसके बाद यूजर्स ट्यूटोरियल के जरिए पैसा कमा सकते हैं। Wonk में यूजर्स 250 से 1000 रुपये प्रति घंटे तक कमा सकते हैं।
Download Now
Databuddy
पैसा कमाने के मामले में Databuddy ऐप पर भी ध्यान दिया जा सकता है। यह ऐप यूजर्स के Paytm वॉलेट से लिंक होती है, क्योंकि आपके द्वारा कमाए पैसे यहीं एकत्रित होते हैं। इसके जरिए यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो, जीआईएफ और अन्य मीडिया शेयर करके पैसा कमा सकते हैं। Databuddy ऐप के जरिए कई ई-कॉमर्स रिटेलर्स के साथ कैशबैक और रिवार्ड भी कमाया जा सकता है।
0 Comments